



दो वर्ष बाद धूमधाम से निकलेगी श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा
14 जून को श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा), एक जुलाई को निकलेगी रथयात्रा
बाबा न्यूज
आगरा। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बाद इस वर्ष श्री जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। 14 जून को श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा) का आयोजन कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में होगा। एक जुलाई को सतरंगी फूलों के रथ पर सवार श्री जगन्नाथ भगवान बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ भक्तों को रथयात्रा के दौरान दर्शन देंगे। यह जानकारी कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित महोत्सव के पोस्टर विमोचन के दौरान मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने दी।
बताया कि कोराना के कारण पिछले दो वर्षों से प्रतीकात्मक रूप से ही रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा था। इस वर्ष श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का शुभारम्भ 14 जून को स्नान यात्रा (श्री जगन्नाथ महाभिषेक) के साथ प्रारम्भ हो जाएगा। जिसमें भारत के विभिन्न तीर्थ स्थलों के पवित्र जल, पंचगव्य व पंचामृत के 108 कलशों से श्रीहरि का बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग अभिषेक किया जाएगा। इसके उपरान्त गजानन स्वरूप में श्रीहरि के अलौकिक दर्शन होंगे। श्रीहरि 30 जून को नयन उत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद स्वरूप दासजी, शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, कांता प्रसाद अग्रवाल, आशु मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमित बंसल, त्रिलोक चंद अग्रवाल, विकास बंसल लड्डू, राजीव मल्होत्रा, ऋषभ अग्रवाल, रमेश यादव, ललित माधव प्रभु, गोपाल प्रभु, मुरारी अर्चन दासजी आदि उपस्थित थे।
यह होंगे विशेष आयोजन
-14 जूनः श्री श्रीजगन्नाथ महाभिषेक (स्नान यात्रा)।
-28 जूनः सिंधी बाजार से बेलनगंज तिराहा तक आमंत्रण यात्रा।
-29 जूनः बल्केश्वर महादेव मंदिर से श्रीजगन्नाथ मंदिर, कमला नगर तक आमंत्रण यात्रा।
– 1 जुलाईः श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव।