



किसानों का 62वें दिन धरना जारी रहा
बाबा न्यूज
किरावली। समाजवादी पार्टी के आगरा जिलाध्यक्ष लाल सिंह लोधी के नेतृत्व सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण के विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह से धरना स्थल पर जाकर मिला। इस दौरान लाल सिंह लोधी ने कहा कि किसान 61दिन से अपनी जायज मांगों को लेकर गांव नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर में धरना दे रहे हैं,लेकिन किसान विरोधी सरकार का न तो कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ना ही सत्तारूढ़ पार्टी का कोई जनप्रतिनिधि किसानों से मिलने तक नही पंहुचा है। यह बहुत ही निंदनीय है। इस दौरान सपा आगरा जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी ने अपना पूर्ण समर्थन धरने पर बैठे किसानों को दिया है। सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में धर्मेंद्र यादव, सुरेन्द्र चौधरी, गौरव माहौर, विक्रम यादव, नंदकिशोर व धरना देने वाले किसानों में मुख्य रूप से सौदान सिंह, बॉबी, राजकुमार, करतार सिंह, भूरा, जल सिंह, चन्द्रभान सिंह, भगवान सिंह, जगदीश नरवार, मुकेश, दीवान सिंह लखन लाल, रामवीर सिंह, बाबूलाल, मोहर सिंह, पदम सिंह, बच्चू सिंह, ज्ञान सिंह कुशवाह आदि किसान मौजूद रहे।