



तहसील प्रशासन ने पैमाइश करा अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई सरकारी भूमि
ओंकारपुर गांव की जल निकासी के लिए जेसीबी से कराई गई खोदाई
बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमृत सरोवर योजना के तहत गांवों में सरकारी भूमि पर बने तालाब इस बार की बारिश में लबालब नजर आएंगे।इनके जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है। मंगलवार को ग्राम पंचायत मितावली के गांव ओंकारपुर में 15 वर्षों से दंबगों के अवैध कब्जा से तालाब की भूमि को पुलिस-प्रशासन ने मुक्त करा दिया। यहां तालाब की भूमि कब्जाने के बाद दंबग खेती कर रहे थे। लेकिन शासन-प्रशासन का चाबुक चला एक नहीं चली।
पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में भूमि की पैमाइश कराने के बाद तालाब पूरी तरह अवैध कब्जेदारों के चंगुल से मुक्त हो गया।
एत्मादपुर विकासखंड और तहसील के अधिकारियों ने ओंकारपुर के सरकारी तालाब से अवैध कब्जों को हटाने के बाद उसके सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ करा दिया है। दबंग तालाब की जमीन पर खेती कर जमकर आर्थिक लाभ ले रहे थे। एक स्थान पर कूड़ा डालकर घूरे डाले जाने से गांव के पानी की निकासी भी बंद हो गई थी। यही कारण था के बारिश के दिनों में यहां की गलियों में जलभराव होने के बाद दलदल हो जाता था। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को पहुंचे सरकारी अमले ने तालाब की जमीन की पैमाइश कराने के बाद अवैध कब्जे हटवा दिए। पानी की निकासी के लिए जेसीबी मशीन मंगाकर खोदाई भी करा दी गई। इस अवसर पर एसडीएम अंजनी कुमार सिंह और खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह के साथ राजस्व विभाग के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इधर खंदौली ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला हरिराम में भी पानी निकासी के लिए सरकारी भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराकर खोदाई शुरू करा दी गई।