



बाबा न्यूज
आगरा। आरबीएस इंजीनियरिग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी में देश की प्रसिद्ध आईटी कंपनी इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड ने सभी इंजीनियरिंग ब्रांचो के छात्रों के लिए आॅनलाइन प्लेसमेन्ट का आयोजन किया, जिसमे कम्प्यूटर साइंस के चार छात्रों, मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग के तीन छात्रों का एवं इलेट्रॉनिक्स इंजीनियरिग विभाग की एक छात्रा सहित नितिशा वार्ष्णेय, रश्मिता तौमर, स्पर्श पांडे, सुमित यादव, निधि यादव, ओमप्रकाश सिंघल, अनुराग कुशवाह व अंकित वर्मा का अंतिम चयन हुआ।
इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनीओ में से एक है। इंफोसिस को आईटी सेक्टर में सबसे अधिक जॉब प्रोवाइड करने वाली कंपनियों में गिना जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ;एकेडमिक डॉ. बी एस कुशवाह ने चयनित छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी और कहा कि संस्थान के अधिकतर छात्रों का सेनसैक्स में लिस्टेड कम्पनियों में चयन हो चुका हैं। सत्र 2023 के छात्रों का प्लेसमेंट भी शुरू हो चुका है।
संस्थान के निदेशक वित्त एवं प्रशासनिक डॉ. पंकज गुप्ता ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में प्राय: सभी ब्रांचो के छात्रों का चयन राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कम्पनियों में हो रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के डीन डॉ. एबी लाल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आॅफिसर डॉ. लवकुश शर्मा, डॉ. अमित अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ.बीके सिंह, डॉ.दुष्यंत सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष शुक्ला ने चयनित छात्रों को उनके चयन पर बधाई दी।