



क्षेत्रवासियों ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र
बाबा न्यूज
किरावली। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में किरावली के रामवीर क्रीड़ा मैदान में गंदगी से पस्त कस्बा वासियों का गुस्सा देखने लायक था। कस्बा वासियों ने नगर पंचायत किरावली द्वारा रामवीर क्रीड़ा स्थल में कस्बे के नालों से निकलने वाली गंदगी व सिल्ट को खेल मैदान में डलवाने व जयपुर आगरा हाईवे पर बने नाले का पानी मैदान डालने और दुवे कालोनी में बरसात का पानी घरों में भर जाने के सम्बन्धित शिकायत दी गई । आपको बता दें कि दुबे कॉलोनी वार्ड सात किरावली के निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत किरावली द्वारा खेल मैदान में कूड़े के ढेर लगा दिए गए हैं जिससे मैदान में बच्चों का खेलना तो दूर पास की कॉलोनी वासियों रहना दुश्वार हो रहा है और अब बरसात में नालों का पानी भी खेल के मैदान में दीवाल तोड़ कर निकास कर दिया गया है । जिससे पूरा मैदान पानी से लबालब हो गया है । पानी के कारण मैदान के आस पास के घरों में सीलन आ गई है । जिससे मकान गिर भी सकते है ।त् ो वही नालों की सफाई न होने के वजह से शुक्रवार को हुई बरसात का पानी दुवे कॉलोनी के घरों में घुस गया । कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्या को शिकायती पत्र के रूप में देकर उपजिलाधिकारी किरावली को देखकर समाधान की गुहार लगाई । इस मौके पर सुनील कुमार,सौरभ अग्रवाल , मुनेंद्र कुमार, हरेंद्र लवानिया, अमित दुबे, यादराम ,सुरेंद्र कुमार ,महेश चंद दुबे दिनेश दुबे ,मोहित कटारा, महेश सिसोदिया, अरविंद ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे ।