



किसानों के मुद्दे को चौधरी जयंत सिंह मानसून सत्र में उठाएंगे
बाबा न्यूज
किरावली। कीठम से भांड़ई बाईपास रेल लाईन भूमि अधिग्रहण के विरोध में बेमियादी धरना दे रहे किसानों के समर्थन में अब राष्ट्रीय लोकदल भी मैदान में आ चुकी है । बताते चलें कि कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण के विरोध में अपनी मांगों को लेकर तहसील सदर के गांव नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर 14 अप्रैल से बेमियादी धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीस राय ने कहा कि किसानों के मुद्दे को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के द्वारा मानसून सत्र में उठवाया जायेगा। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बघेल ने कहा रालोद किसानों की लड़ाई में साथ है। प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर ने कहा कि अंधी, बहरी सरकार को 77 दिनों से सड़क पर बैठे किसानों की पीड़ा को समझना चाहिए। रालोद के वरिष्ठ नेता महेश जाटव ने कहा कि सत्ता के मद में चूर होकर जनप्रतिनिधि को किसानों की कोई चिंता नहीं है। बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण विरोध संघर्ष समिति संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा । इस दौरान धरने में मुख्य रूप से भूदेव प्रधान,रामभजन प्रधान, भूपेन्द्र इंदौलिया, जगवीर चौधरी, गजेन्द्र इंदोलिया, बाबूलाल बाल्मिकी, मुकेश सविता,बॉबी, सुशील शर्मा, हेमंत कुशवाह, वीधाराम धनगर, भोला बघेल, मनोज सोलंकी, भूरा नरवार, रामवीर सारस्वत, लखन लाल, थान सिंह, हरप्रसाद सारस्वत, टिन्नी, सोनू नरवार आदि किसान मौजूद रहे।