



वर्ष 2000 के बाद सेना में कोई भर्ती नहीं हुई, युवा बेरोजगार घूम रहे
युवाओ के लिए संसद में लड़ाई लडता रहूँगा : जयंत चौधरी
बाबा न्यूज
आगरा । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी ने मंगलवार को खंदौली में युवा पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने अग्निपथ भर्ती योजना पर सवाल उठाए। उन्होने कहा कि वर्ष 2000 के बाद सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना के जवान पेंशन के हकदार नहीं तो सांसद और विधायक क्यों ? रालोद मुखिया ने अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान हुई हिंसा में लिखे मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई।
युवा पंचायत को संबोधित करते हुए रालोद मुखिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं की भावनाओं को समझना नहीं चाहते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह राज्यसभा में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करेंगे। युवाओं के लिए लड़ाई लडूंगा। वर्ष 2000 के बाद सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है। युवा बेराजगार घूम रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के सलाहकारों को भी कटघरे मे खड़ा किया।
जयंत चौधरी ने कहा कि पता नहीं प्रधानमंत्री के वे कौन से सलाहकार हैं, जो बिना सोचे समझे निर्णय ले लेते हैं। युवाओं से कहा कि तुम मैदान मे डटे रहो। राज्यसभा में अग्निपथ योजना का विरोध करूंगा और तुम्हारे हक की लड़ाई लडूंगा। पेंशन की बात पर उन्होंने कहा कि अगर सेना का जवान पेंशन का हकदार नहीं तो सांसद और विधायक क्यों हकदार हैं?
जयंत चौधरी ने कहा की पीएम मोदी भारतीय सेना की परंपरा को समाप्त करना चहाते हैं। सेना का जवान हर हाल में सीमा पर सीना ताने खड़ा रहता है। उसको पेंशन क्यों नहीं मिलनी चाहिए।
पंचायत में मुख्य रूप से सादाबाद के विधायक गुडडू चौधरी, हाथरस के जिलाध्यक्ष केशव चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, माल्ती चौधरी, रालोद नेता राजू तोमर, रैली प्रभारी चेतन मलिक, भूदेव प्रधान, वीके चौधरी, सत्यवीर, महेश जाटव, दुर्गेश शुक्ला, डॉ वीरेंद्र चौहान, राजपाल यादव , डॉक्टर रूपेश चौधरी, पवन आगरी, रविंद्र निमेष, योगेश द्विवेदी, सुरेंद्र रावत, चौधरी गोपीचंद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरई के गुल्ली प्रधान ने की।