



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील किरावली बार के अधिवक्ता हर वर्ष की भांति इस बार भी करीब बारह दिन के धार्मिक टूर को रवाना हो गये। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान में उपाध्यक्ष मोरध्वज इंदौलिया ने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी करीब 28 अधिवक्ताओं का दल धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ है। इसमें वैष्णो देवी के साथ-साथ बाघा बॉर्डर, श्रीनगर, कुरुक्षेत्र अमृतसर, स्वर्ण मंदिर, करीब दो दर्जन तीर्थ स्थलों पर यात्रा की जाएगी। यात्रा को रवाना हुए अधिवक्ताओं में मुनेशचंद्र लवानिया,ताराचंद इंदौलिया,गजेंद्र इंदौलिया,रामकुमार इंदौलिया, रामनिवास शर्मा,अनेक सिंह वर्मा,
चौधरी भगवान सिंह, हाकिम सिंह, राजवीर सिंह,ब्रजकिशोर बोहरा,दिनेश इंदौलिया, हीरेंद्र सिंह,सत्यपाल सिंह, ओमपाल सिंह,रामभजन सिंह, नाहर सिंह, मनोज कुमार चाहर, दिनेश कुमार, बलवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, वासदेव सिंह, रामकुमार इंदौलिया, नरेश इंदौलिया, राजीव कुमार सिंह, मोसिमखान, अरविंद कुमार, योगेंद्र शर्मा आदि है।