



नौ माह पहले हुई थी शादी, पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
बाबा न्यूज
आगरा। थाना सदर बा जार के नगला काछियान मुस्तफा क्वार्टर में 26 वर्षीय पूजा रायक वार पत्नी रामगोपाल रायकवार ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है। आत्महत्या की सूचना मिलकर मौके पर एससीएम चतुर्थ, सीओ सदर अर्चना सिंह,इस्पेक्टर सदर बाजार धर्मेन्द्र दहिया पहुंच गए। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएन हॉस्पिटल भेज दिया है।
मृतका के बडे भाई राहुल ने बताया कि पूजा पुत्री कालीचरन निवासी झांसी की शादी नौ माह पूर्व नगला काछियान मुस्तफा क्वार्टर निवासी रामगोपाल रायकवार से हुई थी। वह सात माह की गर्भवती थी। हम तीन भाईयों में पूजा इकलौती बहन थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दोनों में किसी न किसी विषय को लेकर विवाद बना रहता था। उसके पति ने कुछ दिनों पहले पूजा से मोबाइल फोन भी छीन लिया था। जिससे की वह अपने मायके वालों की किसी तरह की जानकारी नहीं दे सके। सूत्रों का कहना है कि मृतका ने एक सुसाइट नोट भी लिखकर छोड़ा है। जिसमें आत्महत्या के कारण का उल्लेख है। इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार धर्मेन्द्र दहिया ने बताया कि मृतका के भाई को फोन के माध्यम से पूजा की आत्महत्या की सूचना दे दी गई। परिजन आगरा के लिए रवाना हो चुके हैं,परिजनों के दोपहर बारह से एक बजे की बीच आगरा पहुंचने की संभावना है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतका का पति रामगोपाल भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी है। मौके पर लालकुर्ती चौकी प्रभारी अनुभव भी मौजूद हैं।