



बाबा न्यूज
आगरा। ग्लैम फैशन ब्यूटी एकेडमी और रावी इवेंट्स की ओर से आयोजित किए जा रहे ग्लैम फैशन फीड की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ कोरियोग्राफर कपिल आहूजा ने मॉडलिंग के टिप्स दिए। 18 जुलाई को होटल क्लार्क शिराज में होने जा रहे ग्रांड फैशन शो की ग्लैम फैशन फीड वीक के दौरान इसकी तैयारियां जोरो से शुरू हो चुकी हैं। कारगिल तिराहा स्थित ग्लैम ब्यूटी एकेडमी पर विद्यार्थियों को मॉडलिंग (ग्रूमिंग) और पर्सनाल्टी डवलेपमेंट टिप्स दिए। निदेशक शिवानी मिश्रा ने बताया कि फैशन शो में फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को अपने डिजाइनर परिधानों को दिखाने के लिए मंच मिलेगा। जहाँ फैशन डिजायनर, गारमेंट मेनिफेचर्स, रिटेलर और खरीदार सब एक साथ नजर आएंगे। रावी इवेंट्स के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा कि मॉडल्स को दी गयी कार्यशाला से उन्हें आत्मविश्वास पैदा होगा और नए जोश का संचार होगा।