



सुबह नौ बजे 108 कलशो के साथ निकाली जाएगी यात्रा
बाबा न्यूज़
आगरा। भोले बाबा पार्क सुधार समिति ई ब्लॉक कमल नगर की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कल से आरंभ हो रही है। यह जानकारी संयोजक श्री कृष्ण मिश्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार 23 जुलाई को सुबह 9 बजे नारी शक्ति के साथ
कथा स्थल पर तीन चार सौ लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 108 कलश धारण की हुई महिलाएं भोले बाबा पार्क से से निकलेंगी। कलश यात्रा में बांके बिहारी जी की झांकी होगी। बैंड बाजो के साथ मधुर ध्वनि में भक्ति गीत होंगा। कलश यात्रा जैन मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। कथावाचक पंडित जयप्रकाश शास्त्री भागवत कथा के साथ कलश यात्रा में शामिल होंगे।
कलश यात्रा का मार्ग में जगह जगह स्वागत किया जाएगा। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से मेयर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कथावाचक पंडित जयप्रकाश शास्त्री का निर्देशन और संरक्षण मिलता रहेगा। कथा रोजाना शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक भोले बाबा पार्क कमला नगर में होगी। इस अवसर पर जीएस जैन, डॉ संजय धवन, योगेश गुप्ता, योगेश जायसवाल, विपिन अग्रवाल, मनोज जैन, डॉ आर के गुप्ता, योगेंद्र महेश्वरी, नीरज कुमार अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, रमाकांत गोयल, प्रेमचंद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राधे बाबू अग्रवाल, केशव देव गोयल, मनोज अग्रवाल, दिनेश जायसवाल, रवि अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, चंद्र कुमार छाबड़ा, देवेंद्र शर्मा, पवन गुप्ता, पवन जैन, दिलीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।