



बाबा न्यूज
आगरा। गणेश रामनागर सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में हरियाली तीज का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए छात्र-छात्राओं की माताओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया और पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु हवन का आयोजन किया गया। हरियाली तीज का उत्सव मनाने के लिए शिक्षकों के हाथों में मेहंदी लगाई नृत्य इत्यादि किया। प्रबंधिका श्रुति सिंघल ने हरियाली तीज के महत्व को बताया एवं कोषाध्यक्षदुर्गेश शर्मा ने विद्यालय में हरियाली तीज के अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य चारु पटेल एवं रश्मि अग्रवाल ने समस्त शिक्षिकाओं को हरियाली तीज की बधाई का संदेश दिया इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षिकाओं की भागीदारी रही।