



विजेताओं को पुरस्कृत कर विधायक ने किया मंडलीय प्रतियोगिता का समापन
बाबा न्यूज
आगरा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय महिला-पुरुष ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें मुख्य अतिथि खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती व भारोत्तोलन के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर मंडलीय प्रतियोगिता का समापन किया। जिसमें फतेहपुर सीकरी की शिवानी ने अपना दबदबे से 800, 1500 और 3000 मीटर दौड़ में का गोल्ड मेडल जीता।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में खेरागढ़ विधायक महेश गोयल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों, जीतो और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करो। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे खेल और खिलाड़ियों को चमकने के लिए युवा कल्याण का गठन किया है।
प्रतियोगिता में फतेहपुर सीकरी की नन्ही सी शिवानी ने 800, 1500 और 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को हतप्रभ कर दिया। वहीं 100 और 200 मीटर में फिरोजाबाद की निधि शर्मा प्रथम रही। गोला फेंक में आगरा के विष्णु शर्मा, गोला फेंक में आगरा के प्रेम शंकर, भारोत्तोलन में आगरा की रवीना प्रथम स्थान पर रही। विधायक महेश गोयल ने खिलाड़ियों को आगामी होने वाली जोनल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में मुख्य रूप से विश्व विख्यात गजल गायक सुधीर नारायण, उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मंडल आदित्य कुमार, फिरोजाबाद युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव, क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।