



रायभा टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना देकर पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
राज कुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में किसानों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा वायदा खिलाफी के विरोध में किसानों ने टोल प्लाजा रायभा पर धरना देकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन इंस्पेक्टर अछनेरा अनुराग शर्मा को दिया। किसानों का कहना था कि केन्द्र सरकार पर फसलों की एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे। किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली एवं लखीमपुर खीरी में लगाएं गए मुकदमों को वापस लिए जाए। भारतीय सेनाओं में लागू की गई अग्निपथ योजना को वापस लिया जाये। खाद, बीज कीटनाशक सहित अन्य क्षेत्रों में किसानों के नाम पर उधोगों को दी जा ही छूट सीधे किसानों को दी जाये। छुट्टा पशुओं की व्यवस्था की जाएं। स्थानीय स्तर फतेहपुर सीकरी में नई नहर निर्माण, न्यू दक्षिणी बाईपास रोड के निर्मााण व रख रखाव में हो रहे घोटाले की जांचकर कार्यवाही की जाए। तहसील किरावली के दैवी आपदा से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए।
धरने में मुख्य रूप रामखिलाड़ी कुशवाह ,केशव वघेल , सुशील शर्मा , निखिल सिकरवार,केशव शर्मा,बौबी , ज्योति प्रसाद कुशवाह, चंद्रभान चौधरी,ताराचंद कुशवाह ,प्रवीन तिवारी ,शेखर बाल्मीकि, जितेन्द्र चौधरी ,आशाराम सिंह , रामप्रकाश कुशवाह , अभिषेक, दीवान सिंह, पिंकी कुशवाह सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।