



प्रभारी अधिकारी फार्मेसी के विदाई समारोह में भावुक हो उठे सभी लोग
बाबा न्यूज
आगरा। जिला महिला चिकित्सालय में प्रभारी अधिकारी फार्मेसी के पद से सेवानिवृत्त हुए डीपीए आगरा के संरक्षक और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री डॉ वी.के. वार्ष्णेय का सम्मान/सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में हुआ।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पंकज अग्रवाल ने कहा कि डॉ. वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय को अद्वितीय प्रतिभा का धनी व्यक्ति हैं। जनपद में जब कोरोना चरम पर था, उस समय डॉ. वीके वार्ष्णेय ने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा की थी। वह अस्पताल से घर नहीं जाते थे। मरीजों की सेवा में ही लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में भी वह सदैव संघर्ष करते रहते थे। उन्होंने उनेक अधिकारियों से अपने फार्मेसिस्ट एवं कर्मचारियों के लिए हित की बात मनवा लेते थे। महिला चिकित्सालय के डॉ. चंद्रशेखर, डॉ.सुधीर कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण मिश्रा, डॉक्टर संदीप शर्मा, डॉ राधा कृष्ण गुप्ता ने भी उल्लेखनीय सेवओं को याद किया।
इस अवसर पर मण्डलीय अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कार्यवाहक प्रभारी अधिकारी फार्मेसी, टीएन त्यागी, पी के जैन, गजेंद्र चौहान, डॉ. महेश बघेल , डॉ एस पी सिंह सेंगर, डीपीए के जिलाध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा, जिला मंत्री डॉ. आरएस राना, डॉ. राजीव उपाध्याय पैथोलॉजी यूनियन के अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित जनपद के लगभग सभी फार्मासिस्ट,चीफ फार्मासिस्ट, सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट, जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारी और वीके वार्ष्णेय के परिजन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र केशरी ने किया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए टी.एन त्यागी, मुकेश सत्संगी चीफ फार्मासिस्ट, देवेंद्र केशरी, मंत्री सतीश त्यागी सहित जिला महिला चिकित्सालय के सभी फार्मासिस्ट साथियों ने डॉ. वी के वार्ष्णेय की सेवाओं को याद किया।