



परिषदीय विद्यालय सौन में आयोजित किया गया कार्यक्रम
>
इस्माइल खान/ बाबा न्यूज
कागारौल । पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन में आजादी का 75 वाँ अमृत महोत्सव मनाया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास के अनुसार दो अगस्त मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय सौन खेरागढ़ में आजादी का 75 वाँ अमृतमहोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बिभिन्न प्रकार के देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दीवान सिंह , smc अध्यक्ष घनश्याम, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मलय कुमार दास स्टाफ ओम निवास चाहर , वीनू वर्मा नेहा राठी एवं नरायन सिंह श्रुति , संजना, गीतू , खुशबू ,ललतेश , देशराज ,काजल आदि एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।