



पूर्व निदेशक ने संगठन और विवि के जिम्मेदारों से की अपील
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। अविवि की स्थितियां रोजना बदल रही हैं। इंजीनियरिंग संस्थान के पूर्व निदेशक को अभी तक अवकाश नहीं दिया गया है। उन्होंने आवासीय शिक्षक संघ और विवि के जिम्मेदारों से छुट्टी मंजूर कराने के लिए अनुरोध किया है। वहीं विश्वविद्यालय ने प्रो. वीके सारस्वत को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिए हैं।
पूर्व निदेशक प्रो. वीके सारस्वत की ओर से विवि के तीन शिक्षकों से अपील की गयी है। इसमें उन्होंने कहा है कि कुलपति की व्यस्तता एवं विश्वास का फायदा उठाकर आप मेरे विरोध में वातावरण बनाने में पूर्ण रूप से सफल रहें हैं। मैंने अपनी हार भी मान ली और मैं आश्वस्त करता हूं कि आपके द्वारा चलाए जा रहे किसी भी अभियान में, चाहे वह संबद्धता, स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में नियुक्तियां, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण या कोई भी वित्तीय मामला हो, मैं बाधा नहीं बनूंगा। आप से अनुरोध है कि किसी को इतना परेशान मत करो कि या तो वह टूट जाय या किसी गलत कार्य करने को मजबूर हो। क्योंकि इस समय विश्वविद्यालय में सर्वेसर्वा आप ही हैं। अत: मेरे अर्जित अवकाश स्वीकृति कराने की कृपा करें। जिससे मैं कुछ दिन इस माहौल से दूर रह सकूं। यह पत्र पूर्व निदेशक ने विवि आवासीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष और अपने विभाग के अध्यक्ष को भी भेजा है।
समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि विवि अपने सभी शिक्षकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और गंभीर है। कुलपति के आदेश के अनुसार प्रो. वीके सारस्वत को गार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। वह अपना कार्य विवि के किसी भी कैंपस से कर सकते हैं। उन्होंने घर पर गार्ड की जरुरत ना होने की बात कह दी थी। ऐसे में कैंपस आने पर उनकी सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात करने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें गनमैन भी शामिल हैं।