



गम्भीर घायल,आगरा इलाज को किया रैफर
इस्माइल/बाबा न्यूज
कागारौल । पिनानी से बीसलपुर वाले पुल पर भारतीय सेना के पूर्व हवलदार देवी सिंह निवासी पिनानी,रामनगर,अकोला, कागारौल पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि
हवलदार कुछ समझते तब तक कुत्ता इतना आक्रामक हो गया और उनके शरीर के कई हिस्सों को काट लिया। हवलदार ने बचाब किया और कुत्ते को पकड़ कर सड़क से नीचे फेंक दिया। बचाव में उनके कई जगह घाव हो गए हैं। जिससे उनको आगरा इलाज के लिए रैफर किया है। कुत्ता पहले भी कई ग्रामीणों को काट चुका है। इस घटना पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। समाज सेवी अरविंद चाहर,डॉ योगेश चाहर,बीरी सिंह,मदन सिंह,लोकेन्द्र,सत्तो,जे पी चाहर व जगवीर सिंह आदि ने दुख व्यक्त कर एडीएम से आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।