



एत्मादपुर में खंदौली चौराहा पर भीड़भाड़ के बीच दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
दोनों शातिर लुटेरों की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, पीड़िता ने पुलिस पर उठाए सवाल
सुरेश बघेल/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। रक्षाबंधन पर ससुराल से राखी बांधने मायके आई बहन को दो शातिरों ने नगर के खंदौली रोड चौराहे पर दिनदहाड़े नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट लिया। शातिर विवाहिता की सोने की जंजीर, चार अंगूठी, मंगलसूत्र और पांच हजार रुपए नकद ले उड़े। अचेतावस्था से दो घंटे बाद होश में आने पर पीड़िता ने भाई को फोन कर बुलाया और फिर थाने पहुंच पुलिस को आप बीती सुनाई। त्योहार पर भीड़भाड़ के बीच दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन पीड़िता ने उसकी कार्यशैली पर अंसतोष जताया है।
जनपद फीरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज निवासी हरीश यादव की पत्नी मिथलेश रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए बेटी-बेटा के साथ बुधवार की दोपहर में अपने मायके थाना एत्मादपुर के गांव नगला लाले जा रही थी। नगर में खंदौली रोड चौराहा पर वह गांव जाने को वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो शातिर आए और आटो में बैठने की कहकर बैग उठाने लगे। तभी एक ने मिथलेश के मुंह पर रुमाल घुमा दिया। इसके बाद उसे दो घंटे बाद होश आया तो उसने खुद को बैंक आफ इंडिया के पास हाईवे के सर्विस रोड पर एकांत में बैठा पाया। फोन उसका स्वीच आफ था। उसे चालू कर उसने भाई को फोन किया तो भाई और पिता आ गए और फिर दोनों मिथलेश के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने मिथलेश की तहरीर पर दोनों शातिरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। दोनों शातिर विवाहिता को बहला फुसलाकर उसके बच्चों के साथ ले जाते हुए सीसीटीवी में भी कैद हो गए हैं।रक्षाबंधन पर मायके आई मिथलेश अपने साथ हुई वारदात से बड़ी आहत और दुखी है। उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लापरवाही का खुला आरोप लगाया है। मिथिलेश का कहना है पुलिस ने उसके साथ हुई लूट के प्रकरण में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।