



बाबा न्यूज
आगरा। अग्रवाल महासभा आगरा द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर सर्को के सामने कैलाशपुरी रोड से प्रारंभ होकर बिलोचपुरा सोठ की मंडी मदिया कटरा तिराह होते हुये महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति मदिया कटरा पर समाप्त हुयी जिसमें मुख्य अतिथि डा़ के के सिंघल व वरिष्ठ संरक्षक मुरारीलाल मित्तल फतेहपुरिया ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल ने बताया जगह जगह रास्ते में फूलो की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
मिठ्ठनलाल गोयल अजय अग्रवाल मुकेश नेचुरल अमित बंसल पंकज अग्रवाल मनीष अग्रसेना तनुज गर्ग कालीचरन गोयल शकुन बंसल शिवराम सिंघल पियूष तायल शैलेन्द्र गोयल मानसिंह रिंकू बंसल विजय सिंघल राहुल अग्रवाल राजेश वैभव गर्ग राजेश अग्रवाल विनोद अग्रवाल हेमलता अग्रवाल चंचल अग्रवाल सिम्पल अग्रवाल आशा अग्रवाल निशा सिंघल शशी गोयल चंद्रेश गर्ग पार्षद अमित ग्वाला चंद्रभान आदि यात्रा मे शामिल रहै। कार्यक्रम संचालन सुधीर गोयल द्वारा किया गया।