



मनोज परमार/ बाबा न्यूज
जगनेर। ब्लाक के न्यायपंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रिछोहा में आयोजित की गयीं। प्रतियोगिता में गांव भोजपुरा, नगला छीतर, नगला भोना, बरिगवा खुर्द आदी विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में 50 मीटर,100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,600 मीटर दौड़ लंबी कूद,कबड्डी,खोखो,गोलाफेंक आदि खेलों का आयोजन किया गया ।
बही कब्बड्डी बालक बर्ग में जूनियर स्कूल बरिगवां खुर्द में बाजी मारी वही बालिका बर्ग में जूनियर स्कूल रिछोहा ने बाजी मारी। दौड़ 50 मीटर में मोहित रिछोहा, 100 मीटर में मयंक रिछोहा, 200 मीटर अमित रिछोहा ने बाजी मारी। लंबी कूद में जानवी और मयंक विजेता रहे।
>