



अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयन्ती के तहत 26 सितम्बर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बाबा न्यूज
आगरा। अग्रबंधु समन्वय समिति की बैठक में महाराजा अग्रसेन बने शिवशंकर अग्रवाल व महारानी माधवी बनी शकुन्तला अग्रवाल का पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया गया। बल्केश्व स्थित समिति कार्यालाय में आयोजित बैठक में 24 सितम्बर को आयोजित होने जा रही महाराजा अग्रसेन जयन्ती की रूपरेखा तैयार सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया।
शिवशंकर व शकुन्तला अग्रवाल ने मराराज व महारानी बनने का अवसर मिलने को अपना सौभाग्य बताया। मार्गदर्शक वीके अग्रवाल ने बताया कि 24 सितम्बर को आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। 26 सितम्बर को प्रातः हवन व संध्या काल में आकर्षक झांकियों व ढोल नगाड़ों संग भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 27 सितम्बर को वॉटर वर्क्स स्थित अग्रवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व पुरस्कृत व समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संस्थापक ताराचंद मित्तल, संतोष कुमार गोयल, अध्यक्ष प्रकाश चंद अग्रवाल, रमन अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, दिनेशचंद सिंघल, चंद्रेश गर्ग, अमित ग्वाला, रवि अग्रवाल, सतीशचंद, समीरनाथ, पंकज, महिला इकाई की मुख्य संरक्षक मधुबाला अग्रवाल, रजनी, आशा, बेबी, रितु, मीना, निशा नूतन आदि उपस्थित थीं।