



मैं भी बचपन से ही सपना देखती थी कि मैं भी एक बड़ी राजनेता बनू, जो पूरा भी हुआ: बेबी रानी मौर्य
शांति देवी डिग्री कॉलेज व नेमीचंद एजुकेशनल एकेडमी में प्रतिभाओं का किया सम्मान
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के पुरामना स्थित शांति देवी डिग्री कॉलेज व नेमीचंद एजुकेशनल एकेडमी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य पहुंची जहां पर स्कूल प्रबंधक भूपसिंह इंदौलिया ने अपने सहयोगीयों के के साथ उनका जोशीला स्वागत किया। प्रतिभा सम्मान के दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों को संबोधित करते हुए बेबी रानीमौर्य ने प्रेरणा स्वरूप कुछ अपने जीवन काल के भी घटकों को साझा किया जिनमें उन्होंने बताया कि वह भी बचपन से ही एक बड़ी राजनेता बनना चाहती थी। उन्होंने इस दिशा में काम भी किया और इसमें उनके पति-पिता व भाई ने उनका भरपूर सहयोग किया और आज वह इस मुकाम पर पहुंच गई। शिक्षा का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है हमें हमेशा अपनी पढ़ाई के प्रति जिम्मेदार रवैया इश्तिहार करना चाहिए क्योंकि आज के समय में शिक्षित भी होना उतना ही जरूरी है जितना कि खाने के लिए भोजन। बेटी एक घर को रोशन नहीं करती बेटी दो-दो घरों को रोशन करती है। इसलिए बेटियों को उच्च शिक्षा अवश्य दिलानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र मडल देकर सम्मान के पश्चात उनके माता-पिता व स्कूल प्रबंधक भूपसिंह इंदौलिया को अच्छे कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शांति देवी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक एवं कार्यक्रम के संयोजक भूपसिंह इंदौलिया,अनूप इंदौलिया, रश्मि इंदौलिया, मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, शिवा इंदौलिया, एडवोकेट देवेंद्र इंदौलिया, प्रधानाचार्य हरिकांत शर्मा, युवा नेता बंटू इंदौलिया, पिंकी सरपंच, हरिसिंह सूबेदार, मास्टर दीवान सिंह, पिंकी मास्टर, मनीष सिंघल आदि के साथ- साथ सैकड़ों बच्चे व उनके अभिभावक, स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।