



श्री जगन्नाथ मंदिर में महाआरती व श्रीजी का 108 कलशों से हुआ अभिषेक
बाबा न्यूज
आगरा। राधाअष्टमी के मौके पर श्रीहरि राधारानी के प्रिय नीले रंग की पोशाक से श्रंगारित हुए। महकते पुष्पों से सजे श्रीहरि के भवन में आज राधारानी के जयकारे गूंज रहे थे। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ (इस्कॉन) मंदिर में आज राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन भक्ति भाव के साथ किया गया।
प्रात: 4.30 बजे मंगला आरती के साथ राधाष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। इस सुअवसर पर श्रीहरि को मंगला आरती, श्रंगार आरती, और उत्सव दर्शन में तीन बार नए परिधानों से श्रंगारित किया गया। संध्या काल में वैदिक मंत्रोच्चारण संग मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने पंचामृत व 108 कलशों से श्रीजी का अभिषेक कराया। वृन्दावन इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष भक्ति अनुग्रह जनार्दन स्वामी महाराज ने कता के दौरान बताया कि राधा जी की शोभा श्री कृष्ण के बढ़कर है। क्योंकि श्रीकृष्ण ने तो सिर्फ कामदेव को मोहित किया था लेकिन राधा रानी ने जगत के पालकर्ता श्रीकृष्ण को ही मोहित कर लिया। उत्सव दर्शन के उपरान्त भक्तो ने हरि प्रिया स्तवन कार्यक्रम में नृत्य व राधारानी के भजन गाकर उनकी स्तुति की। अंत में हुई महाआरती व भंडारा। इस अवसर पर शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, आशु मित्तल, संजीव मित्तल, कांता प्रसाद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, अखिल बंसल, अमित बंसल, विकास बंसल (लड्डू), संजय कुकरेजा, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, रमेश यादव, अनिल गुप्ता, शैलेश बंसल, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।
राधारानी के लिए भक्तों की रसोई में पके 501 व्यंजन, अरबी की जलेबी का लगा भोग
आगरा। मान्यता है कि राधा जी को अरबी बहुत पसंद थी। इसलिए राधा अष्टमी महोत्सव में भंडारे के लिए भक्तों ने अपनी रसोई में 501 व्यंजनों में विशेष अरबी के विभिन्न प्रकार के व्यंजन (अरबी की सब्जी, अरबी की जलेबी, मिठाई, मठरी, भात) बनाए। श्रीजी की प्रिय सब्जी कटहल व पालक के भी विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाताय गया।