



श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट बिराज रयो…
भागवत कथा में भक्तो ने किये छप्पन भोग के दर्शन
बाबा न्यूज
आगरा। बृजवासी इंद्र के कोप से डरकर श्रीकृष्ण से इस आपत्ति से बचाने की कहने लगे, तब भगवान कृष्ण ने गिरिराज पर्वत को अपनी उंगली पर उठा कर ब्रजवासियों को इंद्र के कोप से बचाया एवं अभिमानी इंद्र का अभिमान चूर-चूर कर दिया। उसी दिन से ब्रज वासियों द्वारा इंद्र की पूजा करने की जगह गिर्राज महाराज की पूजा प्रारंभ कर दी। ये कहना था कमला नगर स्थित कमयोगी एन्क्लेव में चल रही पांचवे दिन श्रीमंद भागवत कथा मे शिवमूर्ति महाराज का े श्रीमद्भागवत कथा में भक्तो ने सोमवार को कृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजन, माखन चोरी के साथ छप्पन भोग के दर्शन किए े जैसे-जैसे भागवत कथा आगे बढ़ती जा रही हैं शिवमूर्ति महाराज के मुखाबिंद से इस कथा को सुनने के लिये श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ा रहा है।
व्यास शिवमूर्ति महाराज ने श्रद्धालुओ को बताया कि कैसा भी प्राणी हो भगवान के सन्मुख आ जाए तो वे उसका उद्धार कर देते हैं। भगवान ब्रज में रहकर बाल लीलाएँ, माखन चोरी लीला, ऊखल बंधन लीला, यमलार्जुन का उद्धार आदि दिव्य लीलाएँ कीं। श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला दिव्य है और हर लीला का आध्यात्मिक पक्ष है े छोटे-छोटे कृष्ण के बाल सखाओं की टोलियां बनाकर माखन से भरी मटकी फोड़ी। भागवत में भक्तों ने छप्पन भोगों का अर्पण किया और झांकियों सहित धूमधाम से गोवर्धन की पूजा-अर्चना की े जोगनियां बन आयौ छलिया नंदकिशोर…, श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट बिराज रयो…, मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है… तेरा शुक्रिया… तेरा शुक्रिया.. जैसे भजनो ने भक्तो को भवन में झूमने पर मजबूर कर दिया।
भागवत कथा में आज
मिडिया समन्वयक विमल कुमार ने बताया कि है मां परिवार और उद्देश्य संस्था की ओर से आयोजित भागवत कथा में मंगलवार को महारास, कंस वध एवं श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का संजीव वर्णन किया जाएगा। कथा के मुख्य यजमान विरमा देवी, पवन अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, मधु बघेल, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।