



आगरा कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया अमृत भवन का लोकार्पण
प्रानुशासक कक्ष एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का किया शुभारंभ
बाबा न्यूज
आगरा। आगरा कॉलेज उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने नवनिर्मित अमृत भवन, प्रानुशासक कक्ष एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका वाणी के संयुक्तांक का भी विमोचन किया।
इससे पूर्व गंगाधर शास्त्री भवन में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस महाविद्यालय से उनके अतीत की यादें जुड़ी हुई हैं। पंडित गंगाधर शास्त्री के भवन ने पीढ़ियों का निर्माण किया है। असंख्य लोगों को यशस्वी बनाया है। उन्होंने कहा राजनीति का पहला अक्षर उन्होंने इस महाविद्यालय से ही सीखा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार, संस्कार एवं आधुनिक तकनीकी से जोड़ना है। वर्तमान में लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति से मुक्ति पाने के लिए विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा चाहिए और इसमें शिक्षकों की महती भूमिका है। विद्यार्थी खाली कैनवास की तरह होता है और शिक्षक एक ऐसा चित्रकार होता है जो इस पर संस्कार युक्त चित्र उकेरेगा तो विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होगा।
राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति को लोग गंदा कहते हैं लेकिन कृष्ण ने उसी राजनीति को युक्ति, श्री राम ने भक्ति, दीनदयाल उपाध्याय ने विरक्ति और योगीजी-मोदीजी ने राष्ट्रभक्ति में बदल दिया।
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मुकुल चतुर्वेदी ने उच्च शिक्षा में बड़े बदलाव के संदर्भ में अपने सुझाव दिए। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने की। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता रानी घोष ने किया। अतिथियों का स्वागत डा गौरांग मिश्रा, डॉ केपी तिवारी, डा बीके शर्मा, डॉ आनंद पांडे ने किया।
इस अवसर पर डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ मनोज रावत, डॉ दीपा रावत, रचना सिंह, डॉ क्षमा चतुर्वेदी, डॉ इंदु जोशी, डा ममता सिंह, डा. अमित अग्रवाल, डॉ रीता देव, डॉ सुनीता गुप्ता, डा केडी मिश्रा, डॉ अमित रावत, डॉ संध्या यादव, डा अंशु चौहान, डा राजू निगम, डा आर पी सिंह, डॉ रुचि पांडे, डा नीरा शर्मा, डॉ भूपेंद्र सिंह, डा उमेश शुक्ला, डॉ चंद्रवीर सिंह, डा अमित चौधरी, डॉ. संध्या अग्रवाल, डा केशव सिंह, नितेश शर्मा, डा यशस्वीता चौहान, रूपेश दीक्षित, डा. अनिल सिंह, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।