



एसडीएम एके सिंह ने जल निगम के अधिशाषी अभियंता को लिखा पत्र
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के गांव महुअर में अभी हाल ही में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन के खुला छोड़ने से घरों में लगातार आ रही सीलन से ग्रामीण हुए परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी किरावली से उक्त के निदान के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की। उपजिलाधिकारी किरावली अनिल कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल निगम के अधिशासी अभियंता को पत्र जारी कर उक्त के संबंध में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डाली गई पाइपलाइन ठेकेदार द्वारा सही मानकों के अनुसार नहीं डाली गई है। इसका खामियाजा हम सभी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वही ग्राम प्रधान शीला देवी ने भी ठेकेदार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती गई जिसके चलते गांव के मकानों में दरारें आ गई हैं।
शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से राजकुमारी, प्रेमवती, आकाश प्रजापति, विमलेश, रमेश चंद, वह दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।