



>
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज़
खेरागढ़। कस्बे के नवीन मंडी में बड़ा हादसा होने से टल गया। नवीन गल्ला मंडी में दो दिन की हुई बारिश से
के अंदर बैठे दुकान स्वामी व लेबर बाल बाल बच गए। यह देख सभी दुकानदार एकत्रित हो गए और नवीन मंडी सचिव को काल कर जानकारी दी। लेकिन मंडी सचिव ने मंडी स्थल पर रहकर भी इस मामले में कोई संज्ञान नही लिया। गल्ला मंडी के व्यापारियों का कहना है कि यह की दुकानें गिरासू हालात में पहुंच गई है। मंडी समिति की ओर से मरम्मत का कोई काम नहीं कराया जा रहा है। इससे व्यापारियों जान माल का हर समय खतरा बना रहता है।