



चक रोड के विवाद में दबंगों ने चचेरे भाइयों को मारी गोली
गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात
एस एस पी घटना स्थल पर पहुंचे, दिये सख्त निर्देश
बाबा न्यूज
आगरा। जनपद की बाह तहसील के अंतर्गत खेड़ा राठौर गांव में चक रोड के विवाद में दो चेचरे भाइयों की गोली मार की हत्या कर दी गई । हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। डबल मर्डर की जानकारी पर आगरा से एसएसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर बाह सर्किल का फोर्स पहुंच गया है। गांव में तनाव है।
बाह के थाना खेड़ा राठौर के चित्तरपुर गांव में खेत के चक रोड के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया गया है कि गांव के चचेरे भाई महेश और दिनेश अपने खेत पर पानी लगा रहे थे। तभी कल्यान सिंह पक्ष आ गया। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चक रोड को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। ऐसे में कल्यान सिंह पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में दिनेश पुत्र अतर सिंह और महेश पुत्र कमल सिंह को गोली लग गई। फायरिंग के बाद दूसरा पक्ष मौके से भाग गया। घायलों को उनके घरवाले उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डबल मर्डर की सूचना पर हड़कंप
बाह में डबल मर्डर की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बाह सर्किल का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा। एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही आगरा से एसएसपी सुधीर कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए । गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। एसएसपी सुधीर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। इसके साथ ही अधिकारियों को हमलावरों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए। गांव में सुरक्षा को देखकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमलावर पास के गांव के ही है। घटना के बाद दोनों लोग फरार हो गए हैं। पुलिस की टीम जाच में जुटी है ।