



विधायक चौधरी बाबूलाल ने सुनीं जन समस्याएं
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं को सुना। जन सुनवाई के दौरान मोरी गांव के बच्चू व बदले ने पोखर पर अतिक्रमण की शिकायत की। शिकायत के निराकरण के लिए उपजिलाधिकारी किरावली अनिल कुमार सिंह को टीम भेजकर जांच करने के लिए कहा है। गड़ीमा के एक वृद्ध ने अपने साथ व बेटे के साथ साधन फीडर पर अभद्रता किए जाने की शिकायत की। नगला मंशा के हरिओम ने खड़ंजा निर्माण की मांग की। आरोप लगाया कि प्रधान खरंजा नहीं लगवा रहे हैं। बदनपुरा के गोपाल सिंह ने बिना मीटर विद्युत बिल की शिकायत की। विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक ने अधिशासी अभियंता को जांचकर आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश भी दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, कोआॅपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष घूरेलाल आर्य, पंकज चौधरी, युवा नेता तनुज सिंघल, भाजपा नेता हरपाल सिंह, किसान नेता रन्नो चौधरी, मास्टर दीवान सिंह, चीकू प्रधान, आदि के साथ दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।