



बाबा न्यूज
आगरा। अखण्ड भारतीय कायस्थ महासभा आगरा सम्बद्ध राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गाँधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में एक स्वैच्छिक रक्त दान शिविर भारत चैरिटेबल ब्लड बैंक लोहामन्डी बोदला रोड कान्हा जी काम्प्लेक्स बोदला पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पार्षद रवि माथुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्दन कुमार ने दोनों महान विभूतियों की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। शास्त्री जी व गांधी जी को श्रद्धाजंलि देकर उनको याद किया गया। उसके बाद रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में संस्था के उपाध्यक्ष कृष्णा माथुर, राकेश तवकले, विजय श्रीवास्तव, महासचिव संजीव श्रीवास्तव, रूपेश कुलश्रेष्ठ, संदीप सक्सेना, अरुण भटनागर, संजय भटनागर, नरेश भटनागर,संजय श्रीवास्तव, नवीन सक्सेना,दक्षिण विधानसभा आई टी सेल प्रभारी अमनकान्त कुलश्रेष्ठ, भारत ब्लड बैंक के डॉ. ए सी गुप्ता, गौतम जी, संजय निगम का महत्वपूर्ण योगदान रहा । रक्तदाताओं में संजीव श्रीवास्तव, रूपेश कुलश्रेष्ठ, प्रतीक सक्सेना,अमनकान्त कुलश्रेष्ठ आदि प्रमुख रहे।