



शहीद के परिवार को सभी सुविधाएं मिलेंगी: चौधरी बाबूलाल
जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक लाख रुपये देने की घोषणा की
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के गांव नागर में शहीद प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल व जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने संयुक्त रूप से किया। यह अनावरण शहीद सिपाही की प्रथम पुण्य तिथि पर किया गया। इस अवसर पर विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि भाजपा सरकार शहीदों का सम्मान करती है। उनकी याद में प्रतिमाएं लगाई जा रही है। उनके परिवार को सभी सुविधाएं भी दिलाई जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने शहीद सिपाही की दोनों बेटियों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। शहीद सिपाही रामकुमार उर्फ रामू 2015 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी वर्तमान तैनाती इंग्लाश अलीगढ़ में थी। पोहे 6 अक्टूबर2021 को अपने सीनियर अधिकारियों के साथ बामोर ,मुरैना, ग्वालियर में दबिश देने गए थे उसी दरमियान रोड़ एक्सीडेंट में उनकी व उनके साथियों की मौत हो गई थी। शहीद प्रतिमा अनावरण के मौके पर किसान मोर्चा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, किसान नेता मोहन सिंह चाहर, किसान नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप चौधरी, राहुल चौधरी, शीतल अग्रवाल, डॉ. कायम सिंह किरावली मंडल प्रभारी बंटू इंदौलिया व ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।