



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम राशि की सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक के अनुसार, नई दरें 11 अक्टूबर 2022 से लागू हैं। बैंक ने खुदरा निवेशकों के लिए सावधि जमा पर ब्याज दरों में 75 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। सात दिन से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब आम जनता को तीन से छह फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को साढ़े तीन से पौने सात फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वहीं लघु वित्त संस्थान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ग्राहकों के लिए सावधि जमा पर ब्याज 0.60 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा पर आठ प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बढ़ी हुई ब्याज दरें 10 अक्टूबर, 2022 से प्रभाव में आ गई हैं।
बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि मियादी जमा पर ब्याज में वृद्धि के साथ उद्योग में यह सबसे प्रतिस्पर्धी सावधि जमा दर हो गयी है। इससे ग्राहकों को उनकी जमा पर अधिकतम रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा, एक करोड़ रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर ब्याज 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक 25 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये से कम की जमा पर सात प्रतिशत सालाना ब्याज जारी रखेगा।
यूनियन बैंक आॅफ इंडिया ने भी सभी अवधियों में अपनी ब्याज दरें 15 आधार अंक तक बढ़ा दी हैं। संशोधित ब्याज दरें 11 अक्टूबर से 10 नवंबर 2022 तक प्रभावी रहेंगी। संशोधन से एमसीएलआर बेंचमार्क से जुड़े ऋण महंगे हो जाएंगे। आॅटो, पर्सनल और होम लोन जैसे अधिकांश उपभोक्ता ऋणों के लिए एक साल की दर का उपयोग किया जाता है।
ि