



सहदेव शर्मा/ बाबा न्यूज
मिढ़ाकुर। अजीजपुर गांव में टैक्टर ट्राली की चपेट में आने से चार साल के मासूम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव रास्ते में रख हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने में जुट गई।
अजीजपुर में टोरंट विद्युत उपकेंद्र के समीप के रहने वाले संजू बाल्मीकि का चार साल का बेटा लव घर से करीब 100 मीटर दूर खेलते हुए निकल गया। दोपहर करीब 12 बजे वह एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। लव की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर ट्राली को तेजी से भगा ले गया। हादसा देख ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर ही रख लिया। हंगामा करने लगे। सूचना पर थाना मलपुरा पुलिस आ गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही एक टीम ट्रैक्टर ट्राली की तलाश में भेज दी। थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।