



अहिल्याबाई बॉक्सिंग क्लब की छात्रा है बबीता कुमारी
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के गांव अरदाया निवासी बबीता कुमारी ने मणिपुर में चल रही 28 अक्टूबर से दो नवंबर आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर रजत पदक जीतकर आगरा जिले के साथ साथ तहसील किरावली क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। अहिल्याबाई बॉक्सिंग क्लब की छात्रा के कोच आशु बघेल द्वारा बताया गया कि बॉक्सिंग संघ की ओर से बबीता को सम्मानित किया गया। क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली बबिता की कामयाबी के लिए सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी, समाजसेवी भूपसिंह इंदौलिया, डॉ. नेम सिंह चौधरी, अछनेरा चेयरमैन अशोक अग्रवाल, किरावली चेयरमैन न्यूतन विनोद अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह इंदौलिया, किसान नेता एवं समाजसेवी चौधरी दिलीप सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।