



मेरठ की रैली ने सिद्ध कर दिया कि जनता बदलाव चाहती है
इगलास में होने रैली भी ऐतिहासिक होगी
बाबा न्यूज
आगरा । राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद आज आगरा में 23 दिसंबर को अलीगढ़ के इगलास में किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती पर होने वाली विशाल परिवर्तन संकल्प रैली की तैयारियों की समीक्षा की । डॉक्टर मसूद अहमद ने मीडिया के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की । इस अवसर पर कई प्रमुख लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की घोषणा की।
डॉक्टर मसूद अहमद ने कहा कि देश और प्रदेश में इस समय भारी असंतोष है। महंगाई ,बेरोजगारी और गरीबी से जनता का हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। इसी सात दिसंबर को मेरठ में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विशाल परिवर्तन रैली में उमड़े जन सैलाब ने यह सिद्ध कर दिया है कि जनता पूरी तरह परिवर्तन के लिए संकल्पित है ।
रालोद नौ जवानों को देगी नौकरी :यशवीर
डॉक्टर मसूद अहमद के साथ आए राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश चुनाव घोषणा संकल्प समिति के अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारी पार्टी ने सबसे पहले जनता के हर वर्ग से पूछ कर रालोद का घोषणा पत्र तैयार किया है और हमने जनता से वायदा किया है कि हम गरीबों को बिजली का पिछला बिल माफ और अगला बिल हाफ करने का काम करेंगे। वहीं एक करोड़ नौजवानों को नौकरियों देने का काम करेंगे। और 23 दिसंबर को प्रतिवर्ष किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर ₹15 हजार सम्मान निधि के रूप में एकमुश्त किसानों को प्रदान की जाएगी। वृद्धजनों विकलांगों और बेसहारा लोगों को 3 गुना पेंशन दी जाएगी।
उदघोष, भूपेन्द्र, शिव शंकर ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की
इस अवसर पर पांच बार के दयालबाग से पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय विजय सिंह राणा के पुत्र उद घोष राणा, खेरागढ़ विधानसभा से पांच बार विधायक व पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय मंडलेश्वर सिंह के सुपुत्र भूपेंद्र सिंह भोलू व धनगर समाज के नेता शिव शंकर धनगर ने राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद ने पार्टी में शामिल हुए लोगों सहित सभी का स्वागत किया।
स्व, विजय सिंह राना को दी श्रद्धांजलि
डॉक्टर मसूद अहमद ने स्वर्गीय विजय सिंह राणा के निवास स्थान पर जाकर स्वर्गीय स्व विजय सिंह राणा को पुष्पांजलि अर्पित की।
रैली में दस हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग:कुसुम चाहर
राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष कुसुम चाहर ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि आगरा से इगलाश रैली में राष्ट्रीय लोक दल व समाजवादी पार्टी के 10हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल, युवा लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चाहर, महानगर अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला ,पूर्व मंत्री जी पी पुष्कर, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, किसान प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष भूदेव सिंह पहलवान, चौधरी रामवीर सिंह, डॉ रुपेश चौधरी, चौ दिलीप सिंह,रामवीर नरवार, पवन आगरी, संजय फौजदार, महेश जाटव बाबूलाल प्रधान, प्रवीण माहौर, सीताराम धनगर,रतन सिंह मैनेजर,धर्मवीर सिंह एड आदि उपस्थित थे।