



25 नवंबर को दिव्यांग छात्र ने किया आत्महत्या का किया था प्रयास
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। कस्बे के स्पेयर पार्ट्स व्यापारी के नाबालिग 17 वर्षीय दिव्यांग पुत्र ने पच्चीस नवम्बर को अछनेरा क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों के मजाक उड़ाए जाने से तनाव में आकर तीसरी मंजिल से आत्महत्या के इरादे से विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। दिव्यांग छात्र का गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व छात्र ने स्कूल में शिक्षिकाओं द्वारा दिव्यांग छात्र की मजाक उड़ाने की शिकायत की थी। इसकी दो बार परिजनों ने स्कूल प्रबंधक से भी शिकायत की थी। किन्तु प्रबन्धक द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से शिक्षिकाओ का मजाक उड़ाना निरन्तर चलता रहा। मजाक उड़ाने से मानसिक तनाव में आये दिव्यांग छात्र ने पच्चीस नवम्बर को विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। घायल छात्र की गुड़गांव के निजी अस्पताल में अब तक जांघ, कुल्हा, कंधा, कोहनी, हाथ समेत पांच सर्जरी हो चुकी हैं, जिसमे लगभग बारह लाख रुपया खर्च हो चुका है। चार दिसम्बर को घायल दिव्यांग छात्र ने होश में आने पर परिजनों को आप बीती बताई। तब व्यापारी द्वारा थाना अछनेरा में विद्यालय के प्रबन्धक और दो शिक्षिकाओं के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें थाना पुलिस ने विद्यालय जाकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और विद्यालय के स्टाफ से पूछताछ की गई है। इसके अलावा थाना पुलिस ने गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल जाकर घायल छात्र के बयान दर्ज किये हैं। थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में जांच जल्द पूरी कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।