



आरबीएस टेक्निकल कैंपस में कार्यशाला का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, बिचपुरी के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रोजगार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के स्पीकर इंजी. मनोज कुमार, सीनियर डिजायन वेरिफिकेशन इंजीनियर (एनवीडिया ग्राफिक्स, बेंगलोर) ने बताया कि इंडस्ट्री में बढ़ते हुए अवसर में युवा केसे इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में अपना भविष्य सफल बना सकते है। आज बहुराष्ट्रिय कंपनी में डिजायन इंजीनियर, आर्किटेक्चर इंजीनियर व सिग्नल इंजीनियर के हजारों पद है।
आज मोबाइल और लेपटॉप 5 नेनो मीटर टेक्नोलोजी पर काम कर रहे हैं। सोफ्टवेयर इंजीनियर से ज्यादा सेलरी एक हार्डवेयर इंजीनियर प्राप्त कर सकता है। जैसी असेम्बली लेंगुएज प्रोग्रामिंग सीखकर रोजगार आसानी से पाया जा सकता है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (अकादमिक) डा. बी. एस. कुशवाह ने कार्यशाला को छात्रों के भविष्य के लिये बेहतर बताया। निदेशक (वित्त एवं प्रशासनिक) डा. पंकज गुप्ता ने इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में वीएलएसआई को रोजगार में नई ऊंचाई की तरफ ले जाने वाला बताया।
विभागाध्यक्ष डॉ. दुष्यंत सिंह ने वेलकम स्पीच देते हुए इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग बा्रंच मे होने वाले फायदे के बारे में बताया। इस दौरान विभाग के अन्य प्रवक्ता डॉ. प्रमोद शर्मा, डा. नितिन अग्रवाल, ई. ठकुरेन्द्र सिंह, ई. राहुल अग्रवाल, डा. अमित यादव और विभाग के सभी छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।