



बाबा न्यूज
>
आगरा। किड्स ड्रीम प्रीस्कूल में क्रिसमस डे बहुत धूमधाम से मनाया गया। बच्चे रंग बिरंगी और सैंटा क्लॉस की ड्रेस पहनकर शामिल हुए । क्रिसमस डे की शुरुआत बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे ( पंजाबी डांस और राजस्थानी डांस ) पेश किया जो हमारी संस्कृति को दर्शाता है ।
स्कूल के डायरेक्टर सुनील शर्मा और प्रिंसिपल मैम श्रीमती शैलेश शर्मा ने सभी बच्चों को चोको पाई केक वितरण किया और सभी बच्चों को क्रिसमस डे की बधाई दी । इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं और बच्चों का विशेष योगदान रहा । फरिश्ता बनकर कोई आएगा, सारी उम्मीदें तुम्हारी पूरी करके जाएगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा।