



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। कस्बा बाह के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में अंडर 15 यलो बेल्ट कराटे की परीक्षा हुई। अध्यक्षता गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेंद्र दुबे व मुख्य अतिथि पवन टाइगर रहे। आॅल यूपी टेक्निकल डायरेक्टर बिशुन मिश्रा के सानिध्य में यह परीक्षा संपन्न हुई। आपको बता दें यह परीक्षा व्हाइट बेल्ट से यलो बेल्ट के लिए हुई थी। इसमें आयुष कुशवाह, कृष्णा, मयंक यादव, आदित्य कुमार, ऋषभ राजपूत, संस्कार चौधरी ने परीक्षा पास कर यलो बेल्ट प्राप्त की। इस मौके पर कराटे कोच निखिल मौजूद रहे।
पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर जताया शोक
बाह। जैतपुर क्षेत्र के करनपुरा गांव में एक सप्ताह पूर्व में पूर्व प्रधानाचार्य जागेश्वर यादव एवं शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी, तब से लेकर आज तक परिवार शोक में डूबा हुआ है। प्रवेंद्र यादव उर्फ लल्ला भैया पूर्व परिवहन मंत्री ने पहुंच कर प्रधानाचार्य जागेश्वर यादव के फोटो पर पुष्प माला अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रविकांत मिश्रा एडवोकेट, कुलदीप यादव, दिवाकर गुर्जर, राजू यादव, राजकुमार फौजी, सन्तोष बरूआ, धर्मवीर गुर्जर, मुकेश प्रधान, बजरंगी यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।