



बाबा न्यूज
आगरा। क्रिसमस पर प्रभु यीशु का जन्मदिन पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख चर्चों में कार्यक्रम के साथ बच्चों को गिफ्ट बांटे गए। इस मौके पर क्रि मसन वर्ल्ड स्कूल के रीजनल मैनेजर सरबजीत सिंह, एडमिन हेड रवि शाक्य, रिलेशनशिप मैनेजर नीलम सिंह ने होलमैन चर्च पर जाकर फादर जोसफ डोगर के साथ कार्यक्र म में हिस्सा लिया। इसके बाद बच्चों को उपहार बांटे। बच्चे भी उपहार पाकर बहुत खुश हो रहे थे।
>