



माथुर वैश्य केन्द्रीय युवादल द्वारा आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय स्पोर्ट्स लीग, विभिन्न प्रांतों की आठ टीमों के 350 खिलाड़ी शामिल हुए
बाबा न्यूज
आगरा। माथुर वैश्य युवादल की तीन दिवसीय स्पोर्स्ट लीग 2022 में पहले दिन आगरा, फिरोजाबाद और फतेहाबाद ने क्रिकेट मैच में अपने नाम जीत दर्ज कर बाजी मारी। आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में आयोजित लीग में पहले दिन आगरा मास्टर्स-मध्यांचल सुपर किंग्स, फतेहाबाद पावर्स-पूर्वांचल टाइगर्स व फिरोजाबाद चैलेन्जर्स-यूपी ईस्ट वैरियर्स के बीच रोमांचकारी मैच खेला गया। जिसमें आगरा ने 5 विकेट, फतेहाबाद चैलेन्जर्स ने 6 विकेट और फिरोजाबाद चैलेन्जर्स ने 21 रन से जीत अपने नाम दर्ज कराई।
स्पोर्ट्स लीग में विभिन्न प्रांतों की आठ टीमों के 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें मुख्यतः क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज व दौड़ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कल बैडमिंटन, दौड़ व शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। आज पहले मैच में मध्यांचल सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए। यह मैच आगरा मास्टर्स ने 5 विके से जीत लिया। पहले दिन स्पोर्ट्स लीग में पश्चिमी उप्र की टीमों का दबदबा रहा। स्पोर्ट्स लीग का समापन समारोह 28 दिसम्बर को आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में साम 5 बजे आयोजित किया जाएगा।
विभिन्न की आठ टीमें ले रही हैं भाग
आगरा। माथुर वैश्य युवादल द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स लीग में विभिन्न प्रांतों से युवादल की आठ टीमें बाग लेने पहुंची हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स, फतेहबाद पॉवर, यूपी ईस्ट, फिरोजाबाद चैलेन्जर, गुजरात लॉयन्स, आगरा मास्टर्स, पुर्वांचल टाइगर्स, मध्यांचल सुपर किंग्स की टीमें शामिल हैं। केन्द्रीय युवादल अध्यक्ष श्री आकांश मैरोठिया ने बताया कि स्पोर्ट्स लीग में भाग लेने के लिए 1900 रजिस्ट्रेशन हुए थे। जिनमें से 350 का चुनाव किया गया है।
उद्घाटन सत्र में खूब गूंजे जयश्रीराम के जयकारे…
आगरा। स्पोर्ट्स लीग का शुभारम्भ महासभा के मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री अचल सर्राफ व पूर्व महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने झंडा फहराकर किया। वहीं क्रिकेट मैच की शुभारम्भ आगरा पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिनव शर्मा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम ईश वंदना व योगा के बाद सभी टीमों ने चक दे इंडिया जैसे व़लीबुड गीतों पर खूब धूम मचायी। जीत के लिए जोश भरे नारे व श्रीराम के जयकारे लगाए। इस अवसर पर बृजमोहन रैपुरिया, आदित्य गुप्ता, प्रियकांत गुप्ता, वरदान गुप्ता, सागर गुप्ता, संजय गुप्ता, विनय गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अविनाश गुप्ता आदि मौजूद थे।