



बाह थाने में हुई झड़पें, पुलिस बोली जांच बाद होगी कार्रवाई
अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। एक महीने से चली आ रही असली-नकली किन्नर की लड़ाई के बीच में हलदर किसान यूनियन आ गई। किन्नर नेंसी के पक्ष में यूनियन के लोग बाह थाने में पुलिस के सामने रखने के लिए पहुंचे थे । किन्नर को देखते ही कस्बे के लोग भी थाने में पहुंच गये। पुलिस को तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नेंसी का वीडियो दिखाया। जिसपर नेंसी के पक्ष में खड़ी यूनियन और बाह के लोगों के बीच तीखी झड़पें हो गई। 21 नवंबर को बाह के धनियापुरा में बधाई के नाम पर की गई बदसलूकी के मामले की भी पोल खुल गई। हकीकत सामने आने के बाद यूनियन भी बैकफुट पर आ गई। इंस्पेक्टर बाह संजीव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच होगी। दोषी पाए जाने पर आर्म्स एक्ट में कार्यवाही की जाएगी। नेंसी के पक्ष में बाह थाने में धरने पर बैठे यूनियन के लोग भी खुद को अलग करते हुए वापस लौट गये। इंस्पेक्टर ने बताया कि यूनियन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सोलंकी ने पुलिस को बिना किसी हस्तक्षेप के निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए कहा है। किन्नर की हरकत का विरोध करने वालों में मनमोहन पाण्डेय, सतेन्द्र बरुआ, श्याम शर्मा, सोनू प्रधान, सोनू सैतिया, कमलेश मिश्रा, दयाशंकर बोहरे, मानवेंद्र राठौर,राहुल बोहरे, सम्राट पचौरी आदि रहे।