



बाबा न्यूज
आगरा। जनपद में शीतलहर और ठंड के प्रकोप के चलते नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने आठवीं तक के सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा नौ से 12 तक के सभी कॉलेज यथावत खुलेंगे।
ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले तीन बार अवकाश किया जा चुका है। मगर, लगातार शीत लहर को चलते बीएसए ने दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया है।
ठंड में प्रशासन द्वारा आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में अभिभावक द्वारा 12 तक के स्कूलों में अवकाश की मांग उठ रही है। अभिभावकों को कहना है कि ठंड में कक्षा नौ से 12 तक के बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। प्रशासन को उनके बारे में भी सोचना चाहिए। कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद हो चुके हैं।