



महासचिव रामनिवास, कोषाध्यक्ष नरेश राजपूत बने
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। किरावली बार एसोसिएशन की कार्यकारणी 2023 का गठन किया गया है। नव नियुक्त बार मीडिया प्रभारी मोहित कटारा ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष 2023 की शुरूआत में किरावली बार एसोसिएशन की कार्यकारणी का गठन किया गया । जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एक कमेटी बनाई गई । उक्त कमेटी के नेतृत्व में निर्विरोध कार्यकारणी का गठन संपन्न हुआ।
सर्व सम्मति से बार एसोसिएशन का अध्यक्ष अधिवक्ता गुलाब सिंह इंदौलिया को चुना गया और उपाध्यक्ष राजकुमार इंदौलिया,रामस्वरूप शर्मा ,बृजमोहन सिंह,चंद्रभान सिंह चाहर,हकीम सिंह, मो.नदीम अहमद, व महासचिव रामनिवास शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार राजपूत, ओमपाल सिंह तथा सचिव,आॅडिटर,मीडिया प्रभारी क्रमश महिपाल सिंह, सत्यपाल इंदौलिया, हितेंद्र पाल सिंह, मोहित कटारा,प्रदीप दीक्षित का चयन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अधिवक्तागण गिरीश उपाध्याय, मोरध्वज सिंह इंदौलिया,मोहन लाल शर्मा, मुनेश लवानिया, गजेंद्र सिंह इंदौलिया, अनेक सिंह वर्मा, सुरेंद्र सिंह जादौन,मोसिम खान,मनोज चाहर, नाहर सिंह, बृजकिशोर बोहरा, महावीर प्रसाद शर्मा, डिगंबर सिंह, देवेंद्र सिंह इंदौलिया, प्रतीक परासर, रामवीर सिंह, ताराचंद इंदौलिया आदि मौजूद रहे।