



बाबा न्यूज
मंबई। प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने सीरियल्स और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो हाल ही में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के घर पहुंचीं। उन्होंने नए प्रोजेक्ट के लिए रिद्धि को बधाई दी। लेकिन वो जो ड्रेस पहनकर आई थीं, वो लोगों को खास पसंद नहीं आई। एकता खुद उस ड्रेस में बहुत अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं। यूजर्स उनकी ड्रेस को लेकर भद्दे-भद्दे कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने तो ये भी लिखा कि ‘इतने कैसे का क्या ही फायदा…।
हाल ही में रिद्धि डोगरा के घर के बाहर स्पॉट हुईं, लेकिन लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ड्रेस ने खींचा। उन्होंने लूज ब्लैक गाउन पहना था और इस ड्रेस में वो बहुत अनकंफर्टेबल लग रही थीं। एकता कपूर की ड्रेस देखने के बाद एक यूजर ने कॉमेंट किया, इतने पैसे का क्या ही फायदा जब आपको कपड़े पहनने की तमीज ना हो। एक और ने लिखा, ‘ये डब्ल्यू डब्ल्यू की नई रेसलर है। कुछ लोग उनके बढ़े वजन पर भी तंज कस रहे हैं। एक और ने कॉमेंट किया, इतना कमा के ये लोग करते क्या हैं जो ढंग के कपड़े खरीद नहीं पाते हैं बहन कम से कम अच्छे कपड़े पहना करो। लोग यही नहीं रुके। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने भी लिखा कि वो सुशांत के नाम पर उन्हें भी कपड़े डोनेट करेंगे।
एकता कपूर इससे पहले भी निशाने पर थीं। उनपर यंग माइंड को पॉल्यूट करने के आरोप लगे हैं। दरअसल, उन्होंने गंदी बात रागिनी एमएमएस 2 सहित कई शोज और मूवीज बनाई हैं, जिसमें आपत्तिजनक सीन्स की भरमार है।