



सुरेश बघेल/ बाबा न्यूज
एत्मादपुर (आगरा)। नगर की मुस्लिम बस्ती में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े के बाद दो पक्षों में टकराव हो गया। मारपीट के दौरान मकान की छत से ईंट-पत्थर भी फेंके गए। सिर फटने से एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
एत्मादपुर की मुस्लिम बस्ती मोहल्ला शेखान निवासी बेगम फरजाना (34 ) ने बताया कि रविवार की दोपहर को करीब 12 बजे उनकी बेटी अरीना (12) को मोहल्ले के मुन्ना कुरैशी के तीनों लड़कों ने बुरी तरह मारापीटा। किशोरी ने जानकारी दी तो उसने विरोध किया। कहासुनी के मध्य उसकी और पति गुड्डू कुरैशी की आरोपितों ने पिटाई कर डाली। आरोपित पक्ष की महिलाओं ने दो मंजिला मकान की छत से ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। अचानक हुए पथराव के दौरान ईंट लगने पर सात माह की गर्भवती फरजाना के सिर से खून का फव्वारा फूट पड़ा और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसी बीच इलाके में चीख-पुकार के संग अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्वजन घायल को लेकर थाना पहुंचे। जहां से पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। प्रत्यक्षदर्शी क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मुन्ना और गुड्डू दोनों सगे भाई हैं। घटना के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे खलील कुरैशी के भी सिर में चोट आई है। घटना के संबंध में गुड्डू कुरैशी ने मुन्ना और उसके पुत्रों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है।