



संस्थान के निदेशक डॉ. बीएस कुशवाह ने दी बधाई
बाबा न्यूज
आगरा। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर विभाग के फाइनल ईयर के छात्रों अभिमन्यु कुमार, अनुज सिंह ने स्मार्ट ड्रिप इरिगेशन प्रोजेक्ट का आइडिया विभागाध्यक्ष इंजीनियर जय कुमार के मार्गदर्शन में काउंसिल आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भेजा था जो कि अभियांत्रिकी विद्यार्थी प्रोजेक्ट ग्रांट स्क्रीन के तहत सेलेक्ट किया गया है।
स्मार्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, एक नई सिंचाई प्रणाली है जिसमें सेन्सर की मदद से मिट्टी में उपलब्ध नमी की मात्रा के आधार का पता कर स्वत: ही पौधों की जड़ों के पास पानी को ड्रिप सिंचाई के मदद से दे दिया जाता है। भारत में लगभग 70% जनसंख्या कृषि क्षेत्र पर आधारित है। जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है, उत्पादन दर बढ़ाने की आवश्यकता है। बेहतर उत्पादन दर बनाए रखने के लिए फसल में पानी की मात्रा हमेशा बनी रहनी चाहिए। छात्रों ने इसी कमी को देखते हुए, स्मार्ट आईओटी-आधारित ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रस्तावित की है। यह प्रणाली मिट्टी की नमी, रेनड्रॉप सेंसर और नमी सेंसर का उपयोग करती है। इस सिस्टम को आगे चलकर मौसम संबंधी डेटा के लिए मशीन लर्निंग पर आधारित गूगल वेदर रिसर्च और फोरकास्ट से भी जोड़ा जा सकता है। विज्ञान एवं प्रौध्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा छात्रों को 20 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिसके प्रथम चरण में 10 हजार की राशि छात्रों के बैंक खाते मे प्रदान की जा चुकी है।
संस्थान के निदेशक (वित्त एवं प्रशासनिक) डॉ. पंकज गुप्ता एवं निदेशक (अकादमिक) डॉ. बीएस कुशवाह ने प्रोजेक्ट से जुड़े छात्रों को बधाई दी है।