



बाबा न्यूज
आगरा। महिला प्रकोष्ठ (डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा) एवं हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में कुलपति प्रो. आशुरानी की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक समपन्न हुआ।
जाँच शिविर का लगभग 300 से ज्यादा छात्राओं ने लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य जाँच शिविर में आंखों की जाँच, रक्त जाँच, ब्लड प्रेशर जाँच एवं अन्य बीमारियों की जाँच निशुल्क करायीं ।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जाँच शिविर की आयोजिका प्रो. विनीता सिंह एवं प्रो. अचला गक्खड, महिला प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य प्रो. दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ. नीलम यादव, डॉ. रतना पाण्डे, डॉ. शिल्पी लवानियाँ मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. रनवीर सिंह, डॉ. मो हुसैन, डॉ. राजेश कुशवाहा, शिवांगी, नेहा, दिव्या, रजत इत्यादि का सहयोग रहा।
शिविर में डॉ. शशिपाल सडाना, डॉ. गगन बंसल, डॉ. सीमा सडाना, डॉ. सलोनी, डॉ. हरवरी चौहान, डॉ. संध्या गुप्ता, डॉ. अंकित गुप्ता ने प्रतिभाग किया।