



फ्लाईओवर निर्माण को नितिन गडकरी से मिले सीकरी के विधायक
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। कस्बा स्थित आगरा-जयपुर हाईवे पर रोजाना जाम और दुर्घटना की स्थिति से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय विधायक ने केंद्र सरकार में राष्ट्रीय सड़क और परिवहन मंत्री से मुलाकात कर फ्लाईओवर निर्माण की मांग की है।
फतेहपुर सीकरी से विधायक चौ.बाबूलाल ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क निर्माण एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए बताया कि किरावली स्थित जयपुर हाईवे पर सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी की वजह से रोजाना जाम और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। फतेहपुर सीकरी स्बित विश्वदायिक स्मारक निहारने रोजाना हजारों पर्यटक इसी मार्ग से गुजरते समय जाम में फंसते हैं। इससे देश की क्षवि खराब होती है। स्थिति से निपटने के लिए यहां फ्लाईओवर की आवश्यकता है। विधायक ने बताया कि उनके पत्र पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने फ्लाईओवर का एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र निर्माण कराए जाने का भरोसा दिया।